बीजेपी के विधायकों का बढ़ता ग्राफ, बिहार चुनाव परिणाम के बाद सीटों में हुआ इजाफा, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः बीजेपी के पास देश भर में राज्य विधानसभाओं में 1,654 विधायक हो गए. बिहार चुनाव परिणामों के बाद देश के किसी भी राजनीतिक दल के लिए ये सबसे बड़ी संख्या है. यह संख्या बिहार चुनाव 2025 में हुए शानदार प्रदर्शन के बाद बढ़ी है. बीजेपी के सर्वाधिक विधायक उत्तर प्रदेश में है.

दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में शुमार बीजेपी का लगातार ग्राफ बढ़ रहा है. अलग-अलग समय पर हुए विधानसभा चुनावों और उपचुनावों में पार्टी ने कई राज्यों में अपनी सीटों में इजाफा किया है. आइए बताते है  वो राज्य जहां अकेले बीजेपी की सरकार है

__ वो राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जहां बीजेपी के मुख्यमंत्री__
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
गुजरात
राजस्थान
उत्तराखंड
हरियाणा
असम
त्रिपुरा
गोवा
ओडिशा 
अरुणाचल प्रदेश
छत्तीसगढ़
दिल्ली (केंद्र शासित प्रदेश)

__ वो राज्य जहां बीजेपी नेतृत्व वाले NDA की सरकार__
बिहार (जनता दल-यूनाइटेड के साथ गठबंधन)
महाराष्ट्र (अन्य सहयोगी दलों के साथ गठबंधन)
आंध्र प्रदेश (तेलुगु देशम पार्टी के साथ गठबंधन )
सिक्किम (सिक्किम क्रन्तिकारी मोर्चा के साथ गठबंधन)
नागालैंड (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ गठबंधन)
मेघालय (नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन)
मणिपुर
पुडुचेरी (केंद्र शासित प्रदेश)

यूपी में बीजेपी के सर्वाधिक विधायक है 255. हाल ही में नवंबर 2025 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 89 सीटें जीतकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यह एक महत्वपूर्ण इजाफा है जिसने एनडीए गठबंधन को प्रचंड जीत दिलाई है. अभी हुए उपचुनावों में भी बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर जीत दर्ज की. यह रुझान दिखाता है कि बीजेपी का ध्यान केवल केंद्र की राजनीति पर ही नहीं, बल्कि विभिन्न राज्यों में अपनी स्थिति को मजबूत करने पर भी है, और बीजेपी इसमें लगातार सफलता अर्जित कर रही. सफलता के पीछे मोदी युग का बड़ा कारण बताया जा रहा. बीजेपी का गठन 6 अप्रैल, 1980 को हुआ था. उस समय पार्टी के पास विधायकों राज्य विधानसभा सदस्यों की एक निश्चित संख्या नहीं थी, क्योंकि बीजेपी का निर्माण जनता पार्टी के भीतर के 'जनसंघ' घटक के टूटने के बाद हुआ था. 1980 में हुए लोकसभा चुनाव में, जनता पार्टी ने सिर्फ 31 सीटें जीती थीं, जिनमें से 16 सदस्य जनसंघ  के थे. ये सभी सांसद आगे बीजेपी में शामिल हो गए.

___ मोदी युग में बीजेपी__
2014 के भारतीय आम चुनाव में, भाजपा ने 282 सीट जीतीं
 543 सीटों वाली लोकसभा में एनडीए को 336 सीटो  का आंकड़ा मिला
 नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
तब भाजपा का वोट शेयर डाले गए सभी वोटों का 31% था
मोदी युग में बीजेपी का राज्य दर राज्य ग्राफ बढ़ता गया
वहीं कांग्रेस का ग्राफ लगातार घटता गया