अजमेर: आयोग ने आज EO/RO भर्ती परीक्षा रद्द की. परीक्षा की गोपनीयता भंग होने के कारण रद्द की थी. इसके बाद अब आयोग पुनः परीक्षा करवाएगा. जिसको लेकर आयोग ने परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. EO/RO भर्ती परीक्षा 2023 अब 23 मार्च 2025 को आयोजित होंगी.
साथ ही 23 मार्च को आयोजित होने वाली जनसम्पर्क अधिकारी परीक्षा का समय बदला गया है. अब ये परीक्षा 17 मई 2025 को आयोजित होंगी. वहीं अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी आयोग की साइट से ले सकते है.
#Ajmer: RPSC से खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 25, 2024
आयोग ने आज की EO/RO भर्ती परीक्षा रद्द, परीक्षा की गोपनीयता भंग होने के कारण रद्द की थी परीक्षा, अब आयोग पुनः करवाएगा परीक्षा...#RajasthanWithFirstIndia @RPSC1 @RajGovOfficial @shubhamjain8824 pic.twitter.com/hXFlGyG0nf