फतेहाबाद: देशभर में आज लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाई और कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों पर पुष्प वर्षा की.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर फतेहाबाद में आयोजित एकता की दौड़ में शामिल हुए.
भारत माँ के लाल, प्रथम गृहमंत्री, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर फतेहाबाद में आयोजित #एकता_की_दौड़ में हरियाणा के परिवारजनों के साथ सम्मिलित हुआ।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 31, 2025
यह दौड़ भारत की एकता और अखंडता को समर्पित एक राष्ट्रव्यापी यज्ञ है जिसमें हम सभी शामिल हैं। हरियाणा के… pic.twitter.com/Y9oJ44ltEy
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह दौड़ भारत की एकता और अखंडता को समर्पित एक राष्ट्रव्यापी यज्ञ है जिसमें हम सभी शामिल हैं. हरियाणा के सभी जिलों में किए गए इस आयोजन को लाखों की संख्या में युवाओं ने अपने जोश, उत्साह और ऊर्जा से सफल बनाया जिसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.