हरियाणा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, सीएम नायब सिंह सैनी हुए शामिल

हरियाणा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, सीएम नायब सिंह सैनी हुए शामिल

फतेहाबाद: देशभर में आज लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाई और कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों पर पुष्प वर्षा की. 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर फतेहाबाद में आयोजित एकता की दौड़ में शामिल हुए.  

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह दौड़ भारत की एकता और अखंडता को समर्पित एक राष्ट्रव्यापी यज्ञ है जिसमें हम सभी शामिल हैं. हरियाणा के सभी जिलों में किए गए इस आयोजन को लाखों की संख्या में युवाओं ने अपने जोश, उत्साह और ऊर्जा से सफल बनाया जिसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.