झालावाड़ से दु:खद खबर, एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल

झालावाड़ से दु:खद खबर, एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल

डग (झालावाड़): राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जेताखेड़ी गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  जिसमें पति पत्नी और दो बच्चे शामिल है. सूचना पर गंगधार पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को फंदे से उतारकर चौमहला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने चारों पति पत्नी और दो बच्चों को मृत घोषित किया.

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक मृतक नागु सिंह के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिलने की जानकारी मिल रही है. गांव में चारों के मरने की सूचना मिलते ही गांव में दुख की लहर दौड़ पड़ी और अफरा तफरी मच गई.

वहीं जेताखेड़ी गांव में परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि जब चारों सदस्यों के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए थे तब घर पर और दूसरा कोई नहीं था. नाही उनके किसी से विवाद था चारों सदस्य गांव के पटेल शिव सिंह के परिवार से थे. वहीं सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर व पुलिस अधिकारी मौके पर गांव पहुंचे.