डग (झालावाड़): राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जेताखेड़ी गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसमें पति पत्नी और दो बच्चे शामिल है. सूचना पर गंगधार पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को फंदे से उतारकर चौमहला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने चारों पति पत्नी और दो बच्चों को मृत घोषित किया.
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक मृतक नागु सिंह के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिलने की जानकारी मिल रही है. गांव में चारों के मरने की सूचना मिलते ही गांव में दुख की लहर दौड़ पड़ी और अफरा तफरी मच गई.
झालावाड़ से दु:खद खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 3, 2024
एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, पति-पत्नी और दो बच्चों ने की आत्महत्या, आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस ने चारों शवों को रखवाया...#Jhalawar #RajasthanWithFirstIndia @JhalawarPolice pic.twitter.com/FNIQ9vfw5h
वहीं जेताखेड़ी गांव में परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि जब चारों सदस्यों के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए थे तब घर पर और दूसरा कोई नहीं था. नाही उनके किसी से विवाद था चारों सदस्य गांव के पटेल शिव सिंह के परिवार से थे. वहीं सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर व पुलिस अधिकारी मौके पर गांव पहुंचे.