ACB की गंगापुर सिटी में बड़ी कार्रवाई, दलाल वकील हरिप्रसाद और UDC जय को किया ट्रैप

ACB की गंगापुर सिटी में बड़ी कार्रवाई, दलाल वकील हरिप्रसाद और UDC जय को किया ट्रैप

जयपुरः सवाई माधोपुर ACB ने गंगापुर सिटी में बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने दलाल वकील हरिप्रसाद और UDC जय को ट्रैप किया. दोनों को 75000 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया. 

मिली जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्री करने की एवज में घूस मांगी थी. ACB ASP ज्ञान सिंह चौधरी ने कार्रवाई को अंजाम दिया था. DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की.