नई दिल्ली: कर्नाटक में 24 घंटों के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. कोलार के पास नरसापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हो गए हैं.
कोलार में गुरुवार देर रात लॉरी ने यात्री बस को टक्कर मार दी. बस बेंगलुरु से तिरुपति की ओर जा रही थी. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में पहुंचाया है.
24 घंटों में दूसरा बड़ा हादसा
बता दें कि कर्नाटक में 24 घंटों के भीतर हुआ ये दूसरा बड़ा हादसा है. गुरुवार को ही श्रीरामनहल्ली गेट के पास कार और कैंटर के बीच भीषण टक्कर हुई थी. कार-कैंटर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई थी.
कर्नाटक में 24 घंटों के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) July 12, 2024
कोलार के पास नरसापुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 15 लोग घायल, कोलार में गुरुवार देर रात लॉरी ने...#Karnataka #FirstIndiaNews #RoadAccident pic.twitter.com/nu0hHCPWrr