जयपुर: प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. चूरू में पारा 50.5 डिग्री पर पहुंच गया है. चूरू में 26 साल बाद इतना पारा दर्ज किया गया है. श्रीगंगानगर में 49.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. जबकि फलौदी, पिलानी और करौली में 49 डिग्री तक पारा पहुंच गया है.
तो वहीं जयपुर में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान 46.6 डिग्री पर पहुंच गयाहै. आज मौसम विभाग ने 29-30 मई को झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार 30 मई को लू का असर हो कम जाएगा. 31 मई को पश्चिमी राजस्थान को छोड़ पूर्वी जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है. 1 जून को प्रदेश में अधिकतर जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है.
ताव खातो तावड़ो !
— First India News (@1stIndiaNews) May 29, 2024
प्रदेश में जारी भीषण गर्मी का दौर जारी, चूरू में पारा पहुंचा 50.5 डिग्री पर, चूरू में 26 साल बाद इतना पारा किया गया....#HeatWave #WeatherUpdate #RajasthanNews @IMDWeather pic.twitter.com/mYYdIb55Xq