अमेरिका में भीषण गर्मी का कहर, पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 6 फीट ऊंची मोम की प्रतिमा पिघली

अमेरिका में भीषण गर्मी का कहर, पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 6 फीट ऊंची मोम की प्रतिमा पिघली

नई दिल्ली: अमेरिका में भीषण गर्मी का कहर जारी है. कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. गर्मी के बीच वाशिंगटन डीसी से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है.

जहां पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 6 फीट ऊंची मोम की प्रतिमा पिघल गई है. जिसकी वजह से लिंकन की प्रतिमा का आकार पूरी तरह बिगड़ गया है. अब्राहम लिंकन की पिघली हुई मूर्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें कि अमेरिका के कई हिस्सों में इस साल अत्यधिक तापमान देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इस महीने गर्म हवाओं के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.