जयपुरः SMS अग्निकांड की दुखद घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व्यथित है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में चिकित्सा विभाग की बैठक हुई. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर समेत चिकित्सा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पूरे घटनाक्रम को लेकर वस्तुस्थिति की प्राथमिक रिपोर्ट पेश की गई.
इसके साथ अब तक के किए गए सुरक्षा प्रयासों के इंतजामों भी जानकारी दी गई. सूत्रों के मुताबिक अब घटना को लेकर जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है. अस्पताल में प्रशासनिक पद पर बैठे कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. इन प्रशासनिक चिकित्सकों की जगह दूसरे बेहतर विकल्प पर मंथन हो रहा है.