नई दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड पड़ रही है. पश्चिमी हिमालयी राज्यों में पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है. हेमकुंड साहिब और केदारनाथ धाम समेत कई जगहों पर दो फीट तक बर्फ जम गई है. पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां रात का पारा शून्य पुहंच गया है.
वहीं दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे आया है. आमतौर पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में नवंबर में बर्फबारी शुरू होती है. लेकिन इस बार अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही इन राज्यों में बर्फ गिरने लगी है. दूसरी ओर लौटता मानसून दक्षिणी राज्यों में बारिश करा रहा है. ऐसे में केरल में भारी बारिश, तमिलनाडु में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है.