जयपुरः प्राध्यापक हिंदी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्री मामले में SOG ने बड़ी कार्रवाई की है. अजमेर में मेवाड़ विश्वविद्यालय का प्रिंसिपल,डीन और प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी कौशलेन्द्र किशोर को गिरफ्तार किया है.
अजमेर में SOG को मिली बड़ी सफलता
— First India News (@1stIndiaNews) April 8, 2024
प्राध्यापक हिंदी स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा-2022 से जुड़ा मामला, परीक्षा में मेरिट में आने वाले दो सफल अभ्यर्थियों ने...#Ajmer #RajasthanWithFirstIndia @ajmerpoliceR @shubhamjain8824 pic.twitter.com/DEjZNBTt0D
परीक्षा में मेरिट में आने वाले दो सफल अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री प्रस्तुत की थी. इसके बाद मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लिया है. SOG मामले में संलिप्त अन्य संदिग्ध की पड़ताल कर रही है.