सीरिया में फिर भड़की हिंसा, एक हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत

सीरिया में फिर भड़की हिंसा, एक हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: सीरिया में फिर हिंसा भड़क गई है. इस हिंसा में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. सुरक्षा बलों और बशर अल असद के समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ है. 

मारे गए लोगों में 745 आम नागरिक, जिन्हें नजदीक से गोली मारी गई है. सुरक्षा बल के 125 और असद समर्थक उग्रवादी संगठनों के 148 लोग मारे गए हैं. लताकिया और तारतूस शहरों में भीषण झड़पें हुई हैं. 

 

दोनों शहर असद परिवार का गढ़ माने जाते है. सड़कों और घरों की छतों पर शव  बिखरे पड़े थे. सीरिया सरकार ने लताकिया शहर के पास के इलाकों में बिजली और पानी कनेक्शन काट दिए हैं.

Advertisement