आतंकियों का सफाया.. बनेगा प्लान, जम्मू-कश्मीर और अमरनाथ यात्रा को लेकर अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग आज

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले और अमरनाथ यात्रा को लेकर आज बैठक बुलाई गई है. गृह मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. सुबह 11 बजे गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ये बैठक होगी.  इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, NSA अजीत डोभाल, गृह सचिव, IB चीफ़, रॉ चीफ, NIA के DG, सभी अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, आर्मी और एयरफोर्स के बड़े अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे. 

बैठक में जम्मू कश्मीर में होने वाले आतंकी हमलों को लेकर चर्चा होगी. पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से जम्मू रीजन में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है. उसको लेकर गहन रूप से चर्चा होगा. बैठक में वर्तमान खुफ़िया रिपोर्ट की जानकारी IB और रॉ चीफ केंद्रीय गृहमंत्री को देंगे. 

इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा को लेकर बात की जाएगी. कि ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. यात्रियों की सुरक्षा को किस प्रकार से और मजबूत किया जा सकता है. इसको लेकर भी चर्चा होगी.