सर्दी ने पकड़ा जोर और घने कोहरे का पहरा, तेज बर्फीली हवाओं से बढ़ने लगी गलन,छूटी धूजणी 

सर्दी ने पकड़ा जोर और घने कोहरे का पहरा, तेज बर्फीली हवाओं से बढ़ने लगी गलन,छूटी धूजणी 

जयपुर: सर्दी ने जोर पकड़ा और घने कोहरे का पहरा है. कोहरे से विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर तक ही है. तेज बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ने लगी, धूजणी छूटी. प्रचंड सर्दी के चलते स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई गई. रात के मुकाबले दिन के पारे में ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. दिन का तापमान 3.7 डिग्री लुढ़ककर 14.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रात्रि तापमान भी गिरावट के साथ 6.8 डिग्री रहा. इन दिनों सुबह से शाम तक कोहरा छाए रहने और सर्द हवा चलने से दिन में कोल्ड-डे की स्थिति बन रही. जनजीवन अस्त-व्यस्त होने से दिनचर्या भी प्रभावित हुई. राजधानी जयपुर में अगले 10 दिन सर्दी का जोर रहेगा. टोंक रोड,गोपालपुरा,मालवीय नगर में दोपहर तक कोहरा छाया रहने की संभावना है. वहीं जगतपुरा,सांगानेर,अजमेर रोड,दिल्ली रोड,आगरा रोड, सीकर रोड इलाका भी शाम तक कोहरे की गिरफ्त में रहा. 

शीतलहर,कड़ाके की ठंड का असर,जिला प्रशासन ने लिया फैसला:
खैरथल जिले के किशनगढ़बास में शीतलहर, कड़ाके की ठंड का असर है. जिला प्रशासन ने फैसला लिया. नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया. आज से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा. कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों का स्कूल का समय बदला. अब सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल चलेंगे. आदेश सरकारी व गैर-सरकारी सभी विद्यालयों पर लागू किया गया. शिक्षकों की उपस्थिति पूर्व निर्धारित समय अनुसार अनिवार्य है. परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी. कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला ने सख्ती से आदेश पालन के निर्देश दिए. उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी. 

चौमूं इलाके में छाया घना कोहरा और धुंध: 
चौमूं इलाके में घना कोहरा और धुंध छाया. घने कोहरे और धुंध के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर रही. चौमूं हाईवे और शहर की सड़कों पर वाहन चालक परेशान है. सर्दी का प्रकोप बढ़ा. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. तेज सर्दी के चलते कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टियां की घोषित की गई. चौमूं उपखंड इलाके में आगामी 10 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई. वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट का प्रयोग करना पड़ रहा है.

राजस्थान में सर्दी की 'स्ट्राइक' जारी:
राजस्थान में सर्दी की 'स्ट्राइक' जारी है. कड़ाके की सर्दी के चलते 20 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जयपुर में कोहरे के कारण 0 विजबिलिटी है. आज 18 जिलों में शीतलहर-धुंध की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में कोहरे का असर 7 जनवरी तक रहने का अनुमान है. वहीं कोल्ड-वेव का असर 9 जनवरी तक रहने का अनुमान है.

भारत-पाक सरहद पर उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर:
भारत-पाक सरहद पर उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जैसलमेर के भणियाणा में कड़ाके की सर्दी और तेज हवाओं के साथ घना कोहरा छाया है. सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. 6 KM प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाओं का दौर जारी है. तापमान लुढ़ककर पहुंचा 8 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जिससे दिनचर्या में बदलाव आया है. आमजन अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में सर्दी के तेवर तेज हैं. 

जोधपुर में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित:
जोधपुर में शीतलहर का प्रकोप तेज है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही  है. सुबह सुबह सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है. कड़ाके की ठंड से लोग हो गए घरों में कैद हैं.

डीडवाना में कोहरे और फुहारों से ज्यादा सर्दी बढ़ी और ठिठुरन भी:
डीडवाना में लगातार चौथे दिन भी अलसुबह घना कोहरा छाया हुआ है. हल्की बूंदों के साथ बरस रहे कोहरा से मौसम में गहरी नमी छाई हुई है. कोहरे और फुहारों से ज्यादा सर्दी बढ़ी है और ठिठुरन भी. मेगा हाईवे पर भी घने कोहरे की वजह से महज 20 फीट विजिबिलिटी है. वाहन चालकों को घने कोहरे से परेशानी हो रही है. लोग अलाव तापकर कोहरे और सर्दी से बचाव का प्रयास कर रहे हैं.

सर्दी में सूरज निकलने से पहले मॉर्निंग वॉक हो सकती खतरनाक !
सर्दी में सूरज निकलने से पहले मॉर्निंग वॉक खतरनाक हो सकती है. न्यूरोसर्जनों ने आमजन को चेतावनी देते हुए कहा कि  ठंड से मस्तिष्क पर असर पड़ सकता है. जिससे लकवे का भी खतरा है. हार्ट अटैक की भी आशंका बनी रहती है. बुजुर्ग और बीपी मरीज खास सावधानी रखें. ठंड में नसें सिकुड़ने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है. सूरज निकलने के बाद ही टहलने की सलाह दी है.