सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए ‘स्वस्थ सीमा अभियान’ की ऐतिहासिक शुरुआत, उत्तराखंड सरकार और ITBP के बीच MoU 

सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए ‘स्वस्थ सीमा अभियान’ की ऐतिहासिक शुरुआत, उत्तराखंड सरकार और ITBP के बीच MoU 

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार और भारत–तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के मध्य स्वस्थ सीमा अभियान के अंतर्गत MoU पर हस्ताक्षर किए गए. ये एमओयू पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों में निवासरत नागरिकों को एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है.

इसके तहत ITBP द्वारा योग्य चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एमआई रूम तथा टेली-मेडिसिन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांवों में नियमित स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लाभार्थियों के हेल्थ रिकॉर्ड का रख-रखाव, दवाइयों एवं आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. स्वस्थ सीमा अभियान सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त करेगा.

हमारी सरकार सीमांत क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व में भी ITBP एवं प्रदेश सरकार के मध्य किए गए MoU के अंतर्गत अब तक लगभग 3.80 लाख किलोग्राम ठोस उत्पादों तथा 3.25 लाख लीटर तरल उत्पादों की खरीद की जा चुकी है. इस पहल के माध्यम से ₹11.94 करोड़ से अधिक की खरीद सीधे तौर पर राज्य के पशुपालकों, मत्स्य पालकों एवं दुग्ध उत्पादकों के लिए आय का सशक्त और भरोसेमंद स्रोत सिद्ध हुई है.