मुंबई: सिनेमाघरों में फिल्म धुरंधर धूम मचा रही है. अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. ये मूवी न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, बल्कि इसमें विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना की भी जमकर तारीफ हो रही है. धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन जासूसी थ्रिलर है जिसमें रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया हैं. मूवी में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन अहम किरदार निभा रहे हैं.
वहीं, दर्शकों से फिल्म के सभी कलाकारों को अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है. इस मूवी से अभिनेत्री सारा अर्जुन ने बॉलीवुड में लीड अभिनेत्री के तौर पर कदम रखा है. सारा ने सोमवार को रणवीर और साथी कलाकारों के साथ फोटोज शेयर की और फिल्म को लेकर अनुभव को शब्दों में बयां किया. उन्होंने लिखा, "मेरे शब्द शायद कभी भी मेरी भावनाओं को पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर पाएंगे, लेकिन मैं फिर भी कहूंगी."
उन्होंने लिखा, कहते हैं कि एक सच्चा अभिनेता लगभग अलौकिक होता है, बेहद सक्षम, निडर और जोशीला, और रणवीर, आप बिल्कुल वैसे ही हैं. दुनिया आपकी प्रतिभा देखती है, लेकिन मुझे हर दिन आपकी उदारता, संवेदनशीलता और प्रतिभा को करीब से देखने का मौका मिला."अभिनेत्री ने लिखा, "आप हमेशा हर किसी को हिम्मत देते हैं और मुश्किल के वक्त पर सहारा बनते हैं. साथ ही, सबको हंसाते रहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आप दूसरों की खुशी को भी अपनी खुशी समझते हैं."
अभिनेत्री ने आगे बताया कि रणवीर से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने लिखा, आपने हमेशा समझाया है कि कैसे सफलता विनम्रता के साथ चलती रहती है. 'धुरंधर' में आपने पूरा दिल लगा दिया. हर सीन को इतना शानदार बनाया कि अब उससे बेहतर करना मुश्किल लगता है. सारा ने यह भी लिखा, आपके साथ डेब्यू करना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है.
आप जब परदे पर आते हैं, तो सब दंग रह जाते हैं. मुझे आप पर बहुत गर्व है. हमेशा आपके लिए दुआ करती रहूंगी.आपकी कला और उस नेक इंसान के लिए जिसे मैं जानती हूं, दिल से थैंक यू. गौरतलब है कि मूवी 'धुरंधर' का निर्माण आदित्य धर ने किया है, जो पहले ही आर्टिकल 370 और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्में बना चुके हैं.उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक साल 2019 की हिट फिल्मों में शुमार थी और फिल्म का कलेक्शन भी दमदार रहा था.