घने बादलों के आगोश में गुलाबी शहर, सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से दिन में भी संध्या सा माहौल

घने बादलों के आगोश में गुलाबी शहर, सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से दिन में भी संध्या सा माहौल

जयपुरः गुलाबी शहर घने बादलों के आगोश में है. सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से दिन में भी संध्या सा माहौल है. मौसम विभाग से प्रदेश के हिस्सों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस सप्ताह प्रदेश में मावठ का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है. दरअसल 22 से 24 जनवरी के बीच पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. 

22 जनवरी को 6 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,चूरू,झुंझुनूं,अलवर,भरतपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 23 जनवरी को जयपुर और भरतपुर संभाग में मावठ के संकेत है. वहीं जयपुर,कोटा,अलवर,दौसा,भरतपुर सहित कई जिलों में हल्का कोहरा रहा है. वहीं बीकानेर के ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे से सुबह विजिबिलिटी शून्य रही. साथ ही बीकाणा में एक बार फिर सर्द हवा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.