ऋतुराज वसंत का आज से आगाज, प्रकृति के श्रृंगार के लिहाज से खास वसंत पंचमी का दिन 

ऋतुराज वसंत का आज से आगाज, प्रकृति के श्रृंगार के लिहाज से खास वसंत पंचमी का दिन 

जयपुर: ऋतुराज वसंत का आज से आगाज हुआ. प्रकृति के श्रृंगार के लिहाज से खास वसंत पंचमी का दिन है. माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी को वसंत पंचमी मनाई जाती है. हंस वाहिनी, ज्ञान दायिनी मां शारदे का अवतरण दिवस मनाया जाता है.

वसंत पंचमी पर आज प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना होगी. खेतों में सरसों के पीले फूलों की खूबसूरती और सुगंध देखने लायक है. 

वहीं आज 13 साल बाद शुक्रवार को वसंत पंचमी का अबूझ सावा है. साथ ही फरवरी, मार्च की वसंत ऋतु में ही होली, धुलंडी का पर्व मनाया जाता है. होला मोहल्ला और पश्चिम बंगाल का नबअन उत्सव मनाया जाएगा. दक्षिण भारत में शिवरात्रि के दिन पगुनी उथिरम उत्सव की धूम रहेगी.