ओलंपियाड रिजल्ट में जयपुर रहा सबसे आगे, 12वीं कक्षा की छात्रा चयनिका ने हासिल की उपलब्धि, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में जयपुर के होनहार छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. शहर की छात्रा चयनिका मंडल ने इस वर्ष एक साथ चार प्रतिष्ठित ओलंपियाड क्वालीफाई कर न सिर्फ अपने संस्थान बल्कि पूरे जयपुर का नाम रोशन किया है. चयनिका ने मैथ्स में रीजनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड (RMO), एस्ट्रोनॉमी में नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन एस्ट्रोनॉमी (NSEA), केमिस्ट्री में नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन केमिस्ट्री (NSEC) और फिजिक्स में नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन फिजिक्स (NSEP) के लिए क्वालीफाई किया है. 

वर्तमान में 12वीं कक्षा की छात्रा चयनिका ने एक साथ चार ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई करने की उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि ओलंपियाड और जेईई का सिलेबस काफी हद तक एक जैसा होता है, इसलिए उन्हें किसी अलग तरह की तैयारी नहीं करनी पड़ी. मैथ्स को छोड़कर अन्य विषयों में सिलेबस समान होने से फायदा मिला. उन्होंने केवल पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल किए, जिससे परीक्षा पैटर्न और समय प्रबंधन में मदद मिली. नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन के बाद अब उनका अगला लक्ष्य आईएनओ (Indian National Olympiad) है, जो इसी साल फरवरी में आयोजित होगा. इसके लिए भी वो किसी अलग रणनीति के बजाय पुराने पेपर्स सॉल्व करने पर फोकस करेंगी. चयनिका ने बताया कि ओलंपियाड में छात्रों के लिए सबसे बड़ी चुनौती कम समय में ज्यादा सवाल हल करने होती है. प्रश्नों की संख्या ज्यादा और समय कम होने के कारण स्पीड फैक्टर सबसे बड़ा चैलेंज बनकर सामने आता है, जिसे लगातार अभ्यास से ही बेहतर किया जा सकता है. चयनिका के साथ ही जयपुर के ही छात्र अक्षत अग्रवाल ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए केमिस्ट्री, फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी तीन ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई किया है. 

वहीं कक्षा 7 के माधव शर्मा ने भी स्टेट लेवल तक का सफर तय किया है. महज 12 साल के माधव शर्मा ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट लेवल के लिए जगह बनाई है. उन्होंने बताया कि स्टेट लेवल प्रतियोगिता इसी महीने 11 जनवरी को आयोजित होगी. वो इससे पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं और अब उनका फोकस स्कूल एजुकेशन के साथ इस प्रतियोगिता की तैयारी पर है. 

राजस्थान में ओलंपियाड रिजल्ट में जयपुर सबसे आगे!
जयपुर के एलन कोचिंग सेंटर हेड सचिन सिंह ने राजस्थान में ओलंपियाड रिजल्ट के मामले में सबसे बेहतर प्रदर्शन का दावा करते हुए कहा कि इस वर्ष विभिन्न ओलंपियाड में जयपुर के 35 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है उन्होंने बताया कि इन छात्रों को 7वीं कक्षा से ही विशेष रूप से तैयार किया जाता है. इन छात्रों की रुचि केवल नीट-जेईई तक सीमित नहीं रहती, बल्कि रिसर्च और इनोवेशन में भी होती है. इसी कारण इन्हें अन्य छात्रों की तुलना में लगभग एक साल आगे रखकर तैयार किया जाता है.