जयपुरः जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में नए साल के अवसर पर दर्शन व्यवस्था बदली गई है. नए साल पर मंगला झांकी का समय बदला गया है. 1 जनवरी को मंगला झांकी के समय में बढ़ोतरी की गई है.
नए साल के पहले दिन भक्त सुबह 4 बजे से सुबह 6:30 बजे तक मंगला झांकी के दर्शन कर सकेंगे. आम दिनों की तुलना में भक्तों को दर्शन के लिए ढाई घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा.