टी-20 से लेकर वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाली ये टीमें आज तक इस टूर्नामेंट में नहीं बना सकी जगह, नाम जान रह जाएंगे हैरान

टी-20 से लेकर वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाली ये टीमें आज तक इस टूर्नामेंट में नहीं बना सकी जगह, नाम जान रह जाएंगे हैरान

नई दिल्लीः लंबे वक्त के बाद चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही है. जिसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. पाकिस्तान की मेजाबानी में टूर्नामेंट खेला जाना है. टूर्नामेंट के लिए कुल आठ टीमें क्वालीफाई करती है. हालांकि इस बार कौनसी टीमें इसमें खेलती नजर आएंगे ये अभी फाइनल नहीं हुआ है. 

लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर एक अहम बात ये भी है कि इसमें कई टीमें ऐसी है. जिसने टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप खेला है. लेकिन वो आज तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. तो आइये जानते है वो कौनसी टीमें है जो इस टूर्नामेंट में नहीं खेली है. 

आयरलैंडः
वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली आयरलैंड की टीम आज तक एक बार भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. जबकि दूसरी ओर टीम का रिकॉर्ड दिग्गज टीमों के खिलाफ काफी अच्छा रहा है. 

स्कॉटलैंडः
स्कॉटलैंड की टीम ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह नहीं खोज पाई है. स्कॉटलैंड वनडे और टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकी है. हालांकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम अपनी जगह नहीं बना पाई थी. 

नामीबियाः
इस फेहरिस्त में टीम नामीबिया भी शामिल है. नामीबिया चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने में नाकाम रही है. टीम 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई दिखाई दी थी.

कनाड़ाः
इसके  अलावा 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में  दिग्गज टीमों के सामने खेलती नजर आई कनाड़ा की टीम ने भी आज तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेली जानी है. जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. हालांकि टीम इंडिया पाकिस्तान जाने की बात पर सहमत नहीं है. ऐसे में अब देखने  ये होगा कि क्या टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट के कई मैच दुबई या श्रीलंका में हो सकते है. हालांकि इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने आना बाकी है.