जयपुर : जयपुर वाइल्डलाइफ में बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. सरिस्का के बाघों के लिए जयपुर वाइल्डलाइफ सुरक्षित रहवास बन गया है. बाघ ST-24 और ST-2305 के बाद अब ST-23 और बाघिन ST-27 भी जयपुर के हो गए है.
कल देर रात दोनों जयपुर वाइल्डलाइफ के अजबगढ़ रेंज में दिखे. दोनों के बीच इन दिनों मेटिंग चल रही है. बाघिन ST-27 के दोनों सब एडल्ट शावकों का भी नारायणी माता क्षेत्र के आसपास मूवमेंट दिखा.
ऐसे में उन दोनों का भी जयपुर वाइल्डलाइफ क्षेत्र में कभी भी प्रवेश हो सकता है. दोनों का फिलहाल सिली बावड़ी क्षेत्र में विचरण बना हुआ है. एसटी 24 लगभग साढ़े 3 साल से जमवारामगढ़ क्षेत्र में मौजूद है.
सेंट 2305 भी पिछले साल 28 नवंबर को जयपुर वाइल्डलाइफ क्षेत्र में पहुंचा था. फिलहाल इसका डिगोता क्षेत्र में मूवमेंट बना हुआ है. DCF जयपुर ग्रामीण ओमप्रकाश शर्मा और उनकी टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.