जयपुरः ज्योतिष, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक डा. अनीष व्यास के अनुसार 18 नवंबर 2025, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. मेष, वृषभ और मिथुन समेत 12 राशि वालों के लिए आज क्या खुशखबरी है? जानिए आज का राशिफल
मेष राशि
आज का दिन अच्छा रहेगा. मनचाहे नजीते प्राप्त होंगे. सोची हुई योजनाएं सफल होती दिखाई देंगी. खुद को सशक्त महसूस करेंगे. व्यक्तित्व में निखार आएगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता प्राप्त होगी.
वृषभ राशि
आज का दिन मिला-जुला पहेगा. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. करियर से संबंधित खुशखबरी मिलने की संभावना है. अपने चिड़चिड़े स्वभाव पर कंट्रोल रखें.
मिथुन राशि
आज का दिन अनुकूल है. कोई भी निर्णय लेते समय अपने जज्बातों पर नियंत्रण रखें. समझदारी से समाधान मिलेगा. आर्थिक रूप से परेशान रह सकते हैं. करियर में अच्छे मौके प्राप्त होंगे.
कर्क राशि
आज सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे. पुराने रुके हुए काम पूर्ण होने की संभावना है. किसी अनुभवी व्यक्ति के संपर्क में आने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के वाद-विवाद हो सकता है.
सिंह राशि
आर्थिक रूप से दिन अच्छा नहीं है. अहंकार से ग्रस्त हो सकते हैं, जिस कारण निकट संबंधी आपसे दूरी बना सकते हैं. विरोधी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे. आय के साथ खर्चों की अधिकता रहेगी. असंतुलित खानपान स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है.
कन्या राशि
आज का दिन मिला-जुला रहेगा. मन में किसी प्रकार का भय बना रहेगा. किसी भी काम को करने में जल्दबाजी ना करें. किसी गलतफहमी के कारण सहकर्मी से झगड़ा हो सकता है. सामाजिक गतिविधियों में रुझान रहेगा.
तुला राशि
आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा. कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. व्यापार में सोची हुई योजना क्रियान्वित कर सकते हैं. निवेश की योजना बन सकती हैं. वाद-विवाद के दौरान धैर्य बनाकर रखें.
वृश्चिक राशि
आपको अपनी मेहनत और काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा. कोई योजना फलीभूत होने से मन प्रसन्न रहेगा. नौकरीपेशा जातक से उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. मन में नकारात्मक विचारों का ना आने दें. लव रिलेशन में प्रगाढ़ता आएगी.
धनु राशि
अध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा. किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं. फाइनेंस संबंधी मामलों में दिन उत्तम रहेगा. किसी घनिष्ठ मित्र से फोन पर बात हो सकती है. मन में किसी प्रकार की उदासी रहेगी.
मकर राशि
व्यापार में वृद्धि होगी. उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है. कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ प्राप्त होगा. घर में खुशी भरा माहौल रहेगा. वार्तालाप करते समय शब्दों का चयन उचित करें. काम टालने की प्रवृत्ति आपको नुकसान देगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के दिन की शुरुआत खुशखबरी से होगी. आप ऊर्जा और आत्मविश्वास खुद में महसूस करेंगे. महत्वपूर्ण काम को टाल देना बेहतर रहेगा. पुश्तैनी ज्यादाद से संबंधित कार्य में विलंब हो सकता है.
मीन राशि
धार्मिक काम में दिन व्यतीत होगा. आर्थिक व्यवस्था को लेकर की गई कोशिश सार्थक रहेगी. करियर में चल रही समस्या हल हो जाएगी. मन में किसी बात को लेकर झुंझलाहट रहेगी. प्रेम संबंध में किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है.