जयपुरः ज्योतिष, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक डा. अनीष व्यास के अनुसार 22 अगस्त 2024, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. मेष, वृषभ और मिथुन समेत 12 राशि वालों के लिए आज क्या खुशखबरी है? जानिए आज का राशिफल
मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा, किसी आवश्यक कार्य के लिए आपको बाहर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. व्यापार में लाभ होगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
वृषभ राशि
आज के दिन आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, व्यापार में साझेदारी करना लाभप्रद होगा. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी, किसी कार्य विशेष के लिए बाहर जाना पड़ सकता है. परिवार में किसी के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित रहेंगे.
मिथुन राशि
आज आप किसी विपत्ति में फंस सकते हैं, व्यर्थ के वाद-विवाद में न उलझे. वाणी पर संयम रखें, व्यापार में कोई नया काम शुरू न करें. आर्थिक जोखिम न उठाएं. परिवार के लोगों से मतभेद बढ़ सकते हैं, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कर्क राशि
आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खान-पान पर नियंत्रण रखें. व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. पैतृक संपत्ति के कारण परिवार में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती हैं. कोई नया काम सोच विचार कर करें, किसी पर अत्यधिक विश्वास करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है. वाहन आदि संभलकर चलाएं.
सिंह राशि
आज आपके पुराने रुके कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपनों का सहयोग मिलेगा. प्रशासनिक क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. पत्नी का सहयोग मिलेगा, किसी पुराने मित्र से मिलना होगा. कोई नया कार्य शुरू करने में किसी विशेष व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या राशि
आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार-व्यवसाय में नया काम शुरू कर सकते हैं, जिससे लाभ के योग बनेंगे. किसी बड़ी पार्टनरशिप में आप भागीदार हो सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा, परिवार में मांगलिक कार्य होंगे.
तुला राशि
आज आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खानपान पर नियंत्रण रखें. कहीं बाहर न जाएं, किसी को बड़ी रकम उधार न दें. व्यापार में पुराने किसी सहयोगी पार्टनर के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, वाद-विवाद से दूर रहें.
वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी. काम की अधिकता के चलते मानसिक और शारीरिक थकावट रहेगी. किसी काम के चलते आपको लम्बी यात्रा करना पड़ सकता है. किसी अपने के कारण आज आप विवाद से फंस सकते हैं, परिवार से मतभेद उत्पन्न हो सकता है.
धनु राशि
आप आज किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, घर परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. मन आध्यात्म की और झुका रहेगा. आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा. व्यापार में नया काम हाथ आएगा, कोई नया वाहन या मकान आदि खरीद सकते हैं.
मकर राशि
आज आप कही बाहर घूमने जा सकते हैं, स्वास्थ्य में आज आप राहत महसूस करेंगे. परिवार में स्नेह-प्रेम का माहौल रहेगा, परिवार के लोगों के साथ मिलकर आज आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. व्यापार में नया काम आपको मिलेगा, अपरिचित व्यक्ति को कोई बड़ी राशि धन उधार न दें.
कुंभ राशि
आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं, जिस कारण मन अशांत रहेगा. परिवार के किसी व्यक्ति से मनमुटाव होगा. अच्छा रहेगा आज आप वाद-विवाद में न उलझें, नहीं तो अपमान का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में उतार चढ़ाव बना रहेगा. आज काम में रुकावट आएगी.
मीन राशि
आज आप थोड़ा संभलकर रहें, वाहन आदि के उपयोग में सावधानी रखें. वाद-विवाद से दूर रहें. परिवार या समाज में किसी विशेष व्यक्ति से विवाद की स्थिति बन सकती हैं. घर में मांगलिक कार्य का योग बनेगा. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.