जयपुरः 19 न्यायिक अधिकारियों का तबादला/पदस्थापन हुआ है. राजीव कुमार बिजलानी को रजिस्ट्रार मानवाधिकार आयोग जयपुर लगाया गया है. सावित्री सिंह को CJM बूंदी लगाया, प्रिया यादव को एडिशनल डायरेक्टर प्रॉसिक्यूशन ज्यूडिशियल, प्रॉसिक्यूशन डायरेक्टरेट जयपुर लगाया और संजय कुमार को स्पेशल जज पोक्सो कोर्ट-1 अजमेर लगाया गया है.
इसके अलावा नितेश सिंह चौधरी को प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड पाली लगाया, प्रक्षा झुनझुनवाला को लगाया प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड प्रतापगढ़, नीतू को लगाया प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड धौलपुर, पूनम सेन को लगाया प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर नया बोर्ड चित्तौड़गढ़, दिलीप कुमार सैनी को प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड झुंझुनूं लगाया गया है.
अंबिका को लगाया प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड बूंदी, मुकेश कुमार रेगर को लगाया प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड बांसवाड़ा, अंकित दायमा को प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड दौसा लगाया गया है. जिसको लेकर राजस्थान हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर ने आदेश जारी किए.
#Jaipur: 19 न्यायिक अधिकारियों का तबादला/पदस्थापन
— First India News (@1stIndiaNews) October 15, 2024
राजीव कुमार बिजलानी को लगाया रजिस्ट्रार मानवाधिकार आयोग जयपुर, सावित्री सिंह को लगाया CJM बूंदी...#RajasthanWithFirstIndia @vyaskamalkant pic.twitter.com/bzfiXNVh59