नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा में लंबी चर्चा के बाद आज (7 फरवरी) को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बिल को बहुमत से पारित कर दिया गया है. मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने UCC बिल को पेश किया था और फिर इसपर चर्चा शुरू हुई.
बता दें कि उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है. UCC के जरिए देवभूमि से देश को दिशा मिलेगी उत्तराखंड में सभी के लिए समान कानून होगा. UCC बिल पास होने पर विधानसभा में जय श्रीराम के नारे लगे.
उत्तराखंड विधानसभा में पास हुआ UCC बिल, UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड #BreaKingNew #UttarakhandCivilCode #FirstIndiaNews #UCCBill pic.twitter.com/nB4nvqatDB
— First India News (@1stIndiaNews) February 7, 2024