केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंचे जयपुर, BSF के विशेष विमान से पहुंचे एयरपोर्ट

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंचे जयपुर, BSF के विशेष विमान से पहुंचे एयरपोर्ट

जयपुर: केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जयपुर पहुंचे. BSF के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी साथ आए हैं. एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया. सभी स्टेट हैंगर से सड़क मार्ग से दादिया के लिए रवाना हुए. दादिया में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकार व रोजगार उत्सव में शामिल होंगे. सभा को संबोधित करने के बाद लंच का भी कार्यक्रम है, जिसके बाद दोपहर 3.05 बजे होंगे सभास्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर करीब 3.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे.

श्रीअन्न (मिलेट्स) को प्रोत्साहन देने की दिशा में नई पहल:
श्रीअन्न (मिलेट्स) को प्रोत्साहन देने की दिशा में नई पहल की जा रही है. श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए 64 आउटलेट्स का लोकार्पण होगा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज 64 आउटलेट्स का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. पोषण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिलेट्स को बढ़ावा मिलेगा. सहकारिता से जुड़े युवाओं को स्टार्टअप का मौका मिलेगा. आउटलेट्स के माध्यम से श्रीअन्न की बिक्री और प्रचार होगा. प्रधानमंत्री मोदी के श्री अन्न अभियान को नया बल मिलेगा. खाद्य सुरक्षा और पोषण में यह कदम अहम माना जा रहा है. बाजार और उपभोक्ता के बीच  सीधा संपर्क बनेगा.

'श्वेत क्रांति 2.0’ पोर्टल का आज होगा लोकार्पण: 
'श्वेत क्रांति 2.0’ पोर्टल का आज लोकार्पण होगा. PDCS ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल ‘श्रेष्ठ क्रांति 2.0’ लॉन्च होगा. सहकारिता और विस्तार सेवाओं को डिजिटल स्पीड मिलेगी. किसानों और समितियों को पंजीकरण में पारदर्शिता होगी. पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की रियल टाइम निगरानी संभव है. डिजिटल इंडिया के विजन को ग्राम स्तर पर बल मिलेगा. दादिया में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह लॉन्च करेंगे. पारदर्शिता और जवाबदेही से जुड़ा अहम कदम है. सहकारी व्यवस्थाओं में तकनीक के समावेश की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.