नई दिल्ली: बर्फ में भी वंदे भारत बेखौफ दौड़ रही है. कश्मीर में ऑल वेदर ट्रेन का शानदार नज़ारा देखने को मिला है. बर्फीले कश्मीर में ऑल वेदर वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपनी मजबूती और आधुनिक तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया है. भारी बर्फबारी के बीच पटरियों पर जमी मोटी बर्फ को चीरते हुए वंदे भारत ट्रेन फर्राटा भरती नजर आई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बर्फ से ढकी पटरियों पर भी वंदे भारत बिना किसी रुकावट के तेज़ी से आगे बढ़ रही है. रेल मंत्री ने पोस्ट के जरिए भारतीय रेलवे की आधुनिक तकनीक और इंजीनियरिंग क्षमता पर गर्व जताया है.
The all-weather Vande Bharat ❄️
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 23, 2026
📍Kashmir pic.twitter.com/foiPIFUAei
गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑल वेदर तकनीक से लैस किया गया है, ताकि यह अत्यधिक ठंड, बर्फबारी और कठिन मौसम में भी सुचारू रूप से चल सके. कश्मीर जैसी चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में इस ट्रेन का सफल संचालन भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
आपको बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा–श्रीनगर रेल सेक्शन को हरी झंडी दिखाई थी. यह रेल परियोजना कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस का बर्फबारी में सफल ट्रायल इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी.
भारी बर्फबारी के बावजूद पटरी पर दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस न सिर्फ यात्रियों को सुरक्षित और तेज़ सफर का भरोसा देती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि भारत अब अत्याधुनिक रेल तकनीक के मामले में नई ऊंचाइयों को छू रहा है.