जयपुर: आज बसंत पंचमी का पावन पर्व है. बसंत पंचमी का पर्व मोती डूंगरी में मनाया गया है. भगवान श्री गणेश ने बसंती पोशाक धारण की है. बप्पा पीले फूलों के बंगले में विराज मान हुए. भगवान श्रीगणेशजी के पीला भोग लगेगा.
पीले मीठे एवं नमकीन चावल, पीली दाल, बाटी, पीला चूरमा आदि का भोग लगेगा. वहीं वसंत पंचमी पर आज अबूझ सावा है. आज प्रदेशभर में शादियों की धूम रहेगी. बसंत पंचमी पर जयपुर जिले में करीब 4 हजार शादियां हैं.
जबकि प्रदेशभर में 35 हजार शादियां होने का अनुमान है. विभिन्न समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होंगे. बसंत पंचमी का दिन विद्यारंभ, नामकरण,गृह प्रवेश, विवाह के लिए शुभ रहेगा. साथ ही आज का दिन कला, संगीत और साहित्य का महत्व समझने का दिन है.