Bihar CM Oath Ceremony: विजय कुमार सिन्हा बने बिहार के डिप्टी सीएम, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई शपथ

Bihar CM Oath Ceremony: विजय कुमार सिन्हा बने बिहार के डिप्टी सीएम, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई शपथ

पटना: बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. बिहार की नई सरकार में विजय कुमार सिन्हा भी बीजेपी कोटे से उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. विजय कुमार सिन्हा ने गांधी मैदान में आयोजित शपथ समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. 

वहीं नीतीश कुमार ने 10 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस समारोह में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह शिरकत कर रहे हैं. जेपी नड्डा सहित NDA के तमाम दिग्गज नेता समारोह में शामिल हैं. 

बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण में मौजूद है. UP के CM योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण में शामिल हुए हैं. दिल्ली की CM रेखा गुप्ता भी शपथ ग्रहण में शामिल हुई हैं उत्तराखंड CM धामी, MP CM मोहन यादव भी शामिल हैं. राजस्थान CM भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं. महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं.