सीकरः सीकर के थोई में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक ही परिवार के 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. खूनी संघर्ष में 20 लोग घायल हुए है. हालात बिगड़ते देख आसपास के लोग घरों में दुबक गए. थोई SHO महेंद्र कुमार ने मय जाब्ता मौके पर पहुंचा, और हालात पर काबू किया.
जिसके बाद घायलों को CHC थोई लाया गया है. गांव नालोट के ढाणी हीरालाल की ये घटना है. पूर्व में भी दोनों पक्षों के जमीनी विवाद में फौजदारी और दीवानी के मामले चल रहे है. दोनों पक्षों ने अभी पुलिस को किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी. पुलिस ने शांति भंग में दोनों पक्षों के 20 गैर सायलों को गिरफ्तार किया है. SHO थोई महेंद्र कुमार ने जानकारी दी है.