जयपुर: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट ली है. इसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.
दौसा, करौली, भरतपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. साथ ही 40-60 Kmph से धूलभरी आंधी आने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग ने आंधी बारिश का भी 'येलो' अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 6 जिलों में जारी 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, सीकर, अलवर, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, टोंक जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. 30-40 kmph की रफ्तार से तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना जताई है.