जयपुरः पश्चिमी विक्षोभ से 'धरती पुत्रों' की मुसीबतें बढ़ने लगी है. खेत-खलिहानों में खड़ी उम्मीदों पर पानी फिरने की चिंता है. प्रदेश में मौसम फिर कवरट बदलेगा और भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग की 2 दिन कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी है. जोधपुर,उदयपुर,अजमेर,कोटा व जयपुर संभाग में मध्यम बारिश हो सकती है.
आज दोपहर बाद 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. प्रदेशभर में अगले 2 दिन 4 जिलों को छोड़कर यलो,ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे में दक्षिणी जिलों के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है.
सबसे ज्यादा उदयपुर के डबोक में 80 MM,जोधपुर में 10 MM, वहीं नागौर में 9.5 MM,प्रतापगढ़ में 7.5 MM बारिश दर्ज की गई है. मौसम में बदलाव के साथ ही पारे में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.