जयपुरः जयपुर में शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राहत दी गई है. शीतकालीन अवकाश दो दिन और बढ़ाया गया है. 8 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा. जयपुर जिले के सभी राज्य के एवं गैर राजकीय विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया गया है.
जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए है. कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए है.
दौसा कलेक्टर अंकल ने नौनिहालों की छुट्टी बढ़ाई है. 1 से 8 तक की कक्षाओं का कल का अवकाश घोषित किया गया है. सभी सरकारी व निजी स्कूलों में मंगलवार का अवकाश रहेगा. दौसा जिले में सर्दी के येलो अलर्ट के चलते निर्णय लिया गया है. कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने आदेश जारी किए है. जबकि स्कूल स्टाफ यथावत कार्य करेगा.