जयपुर एयरपोर्ट पर आज से लागू हुआ विंटर शेड्यूल, 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक चलेगा नया शेड्यूल

जयपुर एयरपोर्ट पर आज से लागू हुआ विंटर शेड्यूल, 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक चलेगा नया शेड्यूल

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर आज से विंटर शेड्यूल लागू हुआ. 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक नया शेड्यूल चलेगा. विंटर शेड्यूल में कुल 1,211 साप्ताहिक फ्लाइट्स का संचालन होगा. 1,116 घरेलू और 95 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन होगा. 37 डेस्टिनेशंस से सीधा जयपुर एयरपोर्ट जुड़ेगा. दो नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन हनोई वियतनाम और पारो भूटान की फ्लाइट शुरू होगी.

जयपुर से पहली बार वियतनाम एयरलाइंस और भूटान एयरवेज की उड़ानें शुरू होंगी. वहीं नई घरेलू उड़ानें नवी मुंबई, नागपुर, हिसार और नोएडा के लिए शुरू होगी.  विंटर शेड्यूल में सबसे ज्यादा इंडिगो की ओर से फ्लाइट संचालित होगी. इंडिगो की 687 साप्ताहिक फ्लाइट्स, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 185 और एयर इंडिया की 136 फ्लाइट्स साप्ताहिक संचालित होगी.

जयपुर एयरपोर्ट से आज से शुरू हो रही 13 नई फ्लाइट:
जयपुर एयरपोर्ट से आज से 13 नई फ्लाइट शुरू हो रही है. मुंबई के लिए सुबह 8:15 बजे फ्लाइट AI-2502 शुरू होगी. दिल्ली के लिए दोपहर 1:55 बजे फ्लाइट AI-5096 शुरू  होगी. फ्लाइट AI-1834 जयपुर से सुबह 8:30 बजे दिल्ली जाएगी. फ्लाइट AI-1844 जयपुर से दोपहर 1:40 बजे दिल्ली जाएगी. फ्लाइट AI-2762 जयपुर से शाम 4:55 बजे दिल्ली जाएगी. फ्लाइट 6E-5362 जयपुर से सुबह 10 बजे चेन्नई जाएगी. 

शुरू हो रही 13 नई फ्लाइट:
फ्लाइट IX-2921 जयपुर से सुबह 11:20 बजे बेंगलुरु जाएगी. फ्लाइट 6E-6481 जयपुर से रात 8:25 बजे हैदराबाद जाएगी. फ्लाइट 6E-7524 जयपुर से शाम 6:20 बजे अहमदाबाद जाएगी. फ्लाइट 6E-6429 जयपुर से शाम 7:40 बजे गोवा जाएगी. फ्लाइट 6E-7405 जयपुर से सुबह 10:30 बजे जोधपुर जाएगी.फ्लाइट 6E-7675 जयपुर से सुबह 9:20 बजे जैसलमेर जाएगी. फ्लाइट 6E-748 जयपुर से सुबह 6:40 बजे गुवाहाटी जाएगी. यही फ्लाइट गुवाहाटी से सुबह 10:25 बजे इम्फाल के लिए रवाना होगी.