नई दिल्लीः विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 5 दिवसीय बैठक होगी. स्विट्जरलैंड के दावोस में बैठक आयोजित होगी. इन बैठकों में दुनिया के अमीर और ताकतवर लोग जुटेंगे. दुनिया के 60 शीर्ष राजनेता बैठक को संबोधित करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, जेलेंस्की सहित दुनिया के शीर्ष राजनेता बैठक को संबोधित करेंगे.
भारत इस बार अपना अब तक का सबसे बड़ा दल दावोस भेज रहा है. द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. पांच केंद्रीय मंत्री, तीन मुख्यमंत्री व कई राज्यों के मंत्री भी जाएंगे. सीआर पाटिल, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और के राम मोहन नायडू भी जाएंगे.