जयपुर: राजस्थान में युवाओं के हितों से खिलवाड़ और किसानों की अनदेखी को मुद्दा बनाकर यूथ कांग्रेस ने प्रदेश की भजनलाल सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च किया.
जब पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया तो कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए जिसके चलते पुलिस ने वाटर कैनन से पानी फेंका जिससे प्रदर्शनकारी और ज्यादा उग्र हो गए. प्रदर्शनकारीयों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. प्रदर्शन के चलते कमिश्नरेट दफ्तर के आगे भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
जयपुर के शहीद स्मारक पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
— First India News (@1stIndiaNews) February 21, 2024
प्रदर्शनकारी उग्र होने पर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी, अभी भी यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन...#Jaipur #YouthCongressProtest @IYC @Rajasthan_PYC @jaipur_police @dineshdangi84 pic.twitter.com/51NhgPmV9W