देसी गर्ल हुई 'विदेशी', शादी के बंधन में बंधे प्रियंका-निक जोनास, देखें कुछ तस्वीरें

25-12-18 03:24:00

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

खबरों के मुताबिक प्रियंका और निक अपनी शादी के बाद दो रिसेप्शन देंगे।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

प्रियंका चोपड़ा के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी जोधपुर पहुंचे।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

प्रियंका चोपड़ा की शादी में शिरकत करने के लिए सलमान खान की बहन अर्पिता अपने बेटे के साथ जोधपुर पहुंची। वहीं बॉलीवुड के जाने-माने फैशन डिजाइनर सब्यसाची भी जोधपुर आए और सिंगर मानसी और हॉलीवुड के कई जाने माने अभिनेता और अभिनेत्री भी जोधपुर पहुंची।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए कल देश-विदेश से कई मेहमान जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से सभी मेहमान सीधे उम्मेद भवन के लिए रवाना हुए। उम्मेद भवन पैलेस में सभी मेहमानों का शहनाई की धुन पर व तिलक लगाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

प्रियंका और निक की शादी उम्मेद भवन के लॉन में हुई है, जिसमें प्रियंका ने राल्फ लॉरेन गाउन पहना, वहीं जोनस ने भी इसी डिजाइनर के कपड़े पहने। इस दौरान दोनों ने मशहूर ज्‍वैलर चोपर्ड की डिजाइन किए हुए वेडिंग बैंड एक दूसरे को पहनाए। निक के पिता पॉल केविन जोनास सीनियर ने शादी की जिम्‍मेदारी निभाई।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

मुंबई। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। प्रियंका ने अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए आज क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की है। पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रियंका पहले हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगी और बाद में क्रिश्चियन रीति रिवाज से।