नई दिल्ली : देशभर में आज 150 जगह "वंदे मातरम्" गूंजेगा. आज राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के 150 साल पूरे हो गए हैं. 7 नवंबर 1875 को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने गीत लिखा था.
ये सिर्फ गीत नहीं, राष्ट्र की पहचान, गौरव का शाश्वत प्रतीक है. प्रधानमंत्री मोदी एक साल तक चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. देश के 150 प्रमुख स्थानों पर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन होगा.
रवींद्रनाथ टैगोर ने 1896 में कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में पहली बार गाया था. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा ने इसे राष्ट्रगीत का दर्जा दिया गया.