नई दिल्लीः 28वें CSPOC सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. संसद भवन परिसर में 28वें कॉमनवेल्थ स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय सम्मेलन CSPOC को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया के सामने खुद को साबित किया. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है. लोक कल्याण की भावना हमारे लिए अहम है. भारत आज दुनिया की बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
जिस स्थान पर आप सब बैठे हैं वो भारत के लोकतांत्रिक सफर का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. गुलामी के आखिरी सालों में जब भारत की आजादी तय हो चुकी थी. उस समय इसी सेंट्रल हॉल में भारत के संविधान की रचना के लिए संविधान सभा की बैठकें हुई थी. भारत की आजादी के बाद 75 सालों तक ये इमारत भारत की संसद रही. इसी हॉल में भारत के भविष्य से जुड़े अनेक निर्णय और चर्चाएं हुईं. लोकतंत्र को समर्पित इस स्थान को भारत ने संविधान सदन का नाम दिया है.
यह चौथा अवसर, जब कॉमनवेल्थ स्पीकर्स और प्रेसिडिंग ऑफिसर्स की कॉन्फ्रेंस भारत में हो रही. इस बार इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय संसदीय लोकतंत्र की प्रभावी डिलीवरी है. जब भारत आजाद हुआ तब उस दौर में आशंका व्यक्त की गई थी कि इतनी विविधता में भारत में लोकतंत्र टिक नहीं पाएगा. लेकिन भारत ने विविधता को अपने लोकतंत्र की ताकत में बदल दिया है.