धारा 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद 5 साल पूरे, कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था चौकस

धारा 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद 5 साल पूरे, कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था चौकस

कश्मीरः धारा 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद आज 5 साल पूरे हो गए है. ऐसे में पिछले 5 वर्षों के दौरान कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था चौकस बनी हुई है. कश्मीर घाटी में जगह-जगह हाईटेक जासूसी कैमरे लगा दिए गए है. कश्मीर के दुकानदारों को अपने यहां CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए. 

इन 5 सालों में श्रीनगर की तस्वीर काफी कुछ बदलती दिख रही है. पुराने बाजार महाराजगंज का नवीनीकरण, नई सड़क, नई दुकानें है. बंटवारे से पहले यह थोक बाजार और प्रमुख व्यापारिक केंद्र था. रेशम, तांबा, केसर, कपड़ा, सूखे मेवे, गहने, मसाले का व्यापार, महाराजगंज की नक्काशीदार लकड़ियां दुनिया भर में मशहूर है. 

नए-नए रेस्तरां, पुराने मकानों की जगह नए मकानों का निर्माण, नए श्रीनगर में मॉल खड़े हो रहे है जो श्रीनगर का नक्शा बदल रहे है. रिहायशी इलाकों की रौनक खत्म, उनकी जगह बाजार आ गया है. पुराने शहर के भीतर एक नया शहर आकार ले रहा है.