रेवाड़ीः आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में देश प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में झंडारोहण किया जा रहा है. इस अवसर पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी ध्वजारोहण किया. रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
सीएम ने कहा मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे पहला अवसर वीर भूमि अहीरवाल के रेवाड़ी में ध्वजारोहण का मिला है. उन्होंने आगे कहा कि हमने युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए राशि दोगुनी की है. और एक करोड़ रुपये कर दी है.
सरकार ने वीरगति को प्राप्त हुए शहीद परिवारों के 416 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी. इसके साथ ही अग्निवीरों को हरियाणा सरकार की सीधी भर्तियौं में 10% का आरक्षण देने का भी निर्णय लिया गया है.