जैसलमेर: जैसलमेर में ACB की कार्रवाई हुई है. देवीकोट में डिस्कॉम JEN कबीराराम को ट्रैप किया है. साथ ही JEN के साले ड्राइवर त्रिपालराम को भी ट्रैप किया गया है. दोनों को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.
परिवादी से ट्रांसफार्मर बदलने व विद्युत पोल नहीं हटाने को लेकर रिश्वत ली थी. JEN ने ड्राइवर त्रिपालराम के माध्यम से 30 हजार की रिश्वत ली थी. ACB एडिशनल एसपी ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई हुई है.
जैसलमेर में ACB कार्रवाई का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) December 9, 2024
देवीकोट में डिस्कॉम JEN कबीराराम को किया ट्रैप, JEN के साले ड्राइवर त्रिपालराम को भी किया ट्रैप...#Jaisalmer #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @RajGovOfficial pic.twitter.com/3PCVKM3MiJ