जयपुरः 16000 किलो मिलावटी बेसन पकड़ा गया है. खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की बस्सी स्थित फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई. आयुक्त एच गुईटे और अति.आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में कार्रवाई हुई. CMHO जयपुर द्वितीय डॉ.हंसराज बधालिया की टीम ने छापा मारा.
जांच के दौरान फैक्ट्री में चावल की किनकी और बाजरे से बेसन बनते हुए मिला. छोटी लाल लकड़ा ब्रांड मोतिया बेसन के नाम से बेसन पैक किया जा रहा था. फैक्ट्री से पूरे राजस्थान में मिलावटी बेसन सप्लाई होने के प्रमाण भी मिले.
टीम को मौके पर जांच के दौरान 30-30 किलो की पैकिंग की 538 बोरियां मिली. ऐसे में पूरे माल को सीज करते हुए जांच के लिए सैम्पल उठाए गए.