करौली: करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए है. इसके साथ ही जल निकासी थम गई है. बांध में वॉटर इनफ्लो थमने पर गेट बंद किए गए बांध का जलस्तर 257.90 मीटर पहुंचा है वॉटर इनफ्लो शून्य हो गया है. बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है
इस बार बांध से अब तक 6600 MCFT पानी की निकासी की जा चुकी है. जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 2100 MCFT है. बरसात के दौर में यानी बांध तीन बार भर जाए इससे अधिक पानी निकला जा चुका है. बांध का पानी गंभीर नदी के रास्ते भरतपुर के घना तक पहुंचता है. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता, AEN वीर सिंह जाटव, JEN भवानी सिंह नजर हुए है.