बारां : अंता उपचुनाव की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज होगी. 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. राजकीय PG महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी. 14 टेबलों पर 20 राउंड में EVM मशीनों से मतों की गिनती की जाएगी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.
मतगणना केन्द्र पर प्रवेश सुबह 7.30 बजे तक रहेगा. चुनाव में कुल 271 EVM मशीनों का उपयोग लिया गया. मतगणना में डाक मतपत्रों के मतों की भी गिनती की जाएगी. मतगणना के दौरान त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई. जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में चाक-चौबंद व्यवस्था है.
मोबाइल फोन और ध्रूमपान सामग्री ले जाना निषिद्ध रहेगा. SP अभिषेक अंदासु ने मतगणना स्थल पर 3 स्तर की सुरक्षा की व्यवस्था की. केवल अधिकृत पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.
मोबाइल फोन का उपयोग केवल मीडिया सेंटर में ही अनुमत रहेगा. ADM भंवर लाल जनागल, ADM जबर सिंह, CEO राजवीर सिंह चौधरी, ASP राजेश चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.