सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले- संभावित खतरों के लिए तैयार रहना होगा... अगला युद्ध कभी भी हो सकता है

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले- संभावित खतरों के लिए तैयार रहना होगा... अगला युद्ध कभी भी हो सकता है

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ड्रोन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया में 56 संघर्ष चल रहे है. संभावित खतरों के लिए हमें तैयार रहना होगा. दुश्मन की अगली चाल अनिश्चित है.

ऑपरेशन सिंदूर शतरंज के खेल की तरह है. जीत दिमाग में होती है, नैरेटिव मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. अगली बार दुश्मन अकेला नहीं होगा. सेना को ऑपरेशन में पूरी आजादी दी गई है.

अगला युद्ध कभी भी हो सकता है. हमें अगले युद्ध की तैयारी करनी होगी. इस युद्ध में हमें ग्रे जोन में लड़ना होगा. हर क्षेत्र में तैयार और सतर्क रहना जरूरी है.