जयपुर: राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के सानिध्य में एट होम कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्यपाल के निर्देश पर राजभवन में नवाचार दिखा. जनजातीय क्षेत्रों में उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई.
वन धन केंद्रों ने विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन किया. राज्यपाल ने इस दौरान उत्पादों के उपयोग का आह्वान और कहा कि जीवन में जनजातीय क्षेत्र के शुद्ध उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए.
हम उपयोग करेंगे तो इन क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होगा. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जनजातीय क्षेत्र उत्पादों की सराहना की इस दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
एट होम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सैनिक कल्याण और उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, कुलपति, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, न्यायाधिपति, समाजसेवी और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.