भजनलाल सरकार से परिवहन को मिली नई रफ्तार, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 12 डिपो को मिली नई बसों की सौगात

भजनलाल सरकार से परिवहन को मिली नई रफ्तार, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 12 डिपो को मिली नई बसों की सौगात

जयपुर : भजनलाल सरकार से परिवहन को नई रफ्तार मिली है. आमजन को सुरक्षित और आधुनिक यात्रा सुविधा मिली है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में परिवहन सेवाओं का विस्तार जारी है. 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसें बेड़े में शामिल हुई हैं.

12 डिपो को नई बसों की सौगात मिली है. 12 सुपर लग्जरी बसों से निगम मजबूत हुआ है. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की गई है. प्रमुख तीर्थस्थलों तक सीधी बस सुविधा उपलब्ध है. अयोध्या, गोवर्धन, सालासर, रामदेवरा तक यात्रा आसान है.

परीक्षार्थियों को 5 दिन निःशुल्क बस सेवा है. रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा है. इससे लाखों महिलाओं को सीधे लाभ मिला है. वरिष्ठ नागरिकों के किराए में 50% छूट दी गई है. बसों में पैनिक बटन से सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. अभय कमांड सेंटर से तुरंत सहायता उपलब्ध है.