जयपुर: चिकित्सा विभाग से बड़ी खबर मिल रही है. राज्य स्तरीय टीमों ने तीन जिलों में औचक निरीक्षण किया. धौलपुर,दौसा एवं भरतपुर के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया.
निदेशक जनस्वास्थ्य,डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने जानकारी दी. नोडल अधिकारी (निरोगी राजस्थान) डॉ. रामबाबू जायसवाल, संयुक्त निदेशक जयपुर जोन डॉ. नरोत्तम शर्मा की टीम दौसा पहुंची. टीम को जांच के दौरान अस्पताल में 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले.
#Jaipur: चिकित्सा विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) April 5, 2024
राज्य स्तरीय टीमों ने तीन जिलों में किया औचक निरीक्षण, धौलपुर,दौसा एवं भरतपुर के...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/yo7HYAFqNq
ऐसे में पीएमओ डॉ. सुभाष बिलोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार लाने,स्टाफ को ड्रेस कोड में आने एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए.